कोढ़ा थाना क्षेत्र में दर्ज आर्म्स एक्ट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. थाना कांड संख्या 196/25 के तहत चल रहे मामले में पुलिस ने सरोज पासवान 26 वर्ष पिता सियाराम पासवान, रामपुर वार्ड नं 5, थाना शिवनारायणपुर, जिला भागलपुर निवासी को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया. अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उसे मंडल कारा, कटिहार में रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

