कटिहार जिले में रोज हो रही हल्की-हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. गर्मी का एहसास लोगों को नहीं हो रहा है. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रेकार्ड किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दस दिनों तक यूं ही मौसम बना रहेगा. थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव मौसम में हो सकता है. वैसे भी मौसम विभाग का अनुमान है कि इस वर्ष मानसून में बारिश अधिक होगी. हालांकि बारिश होने की वजह से जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान हो रहे हैं. शहर के मुहल्लों की हालत कई जगहों पर ठीक नहीं है. अनाथालय रोड स्थित लीची बागान मुहल्ले की हालत सबस खराब है. यहां सड़क व नाला का निर्माण नहीं होने से हल्की बारिश में भी सड़क पर जलजमाव आम बात है. ऐसी स्थिति दर्जनों वार्डों में देखने को मिल रही है. ग्रामीण क्षेत्र में भी जलजमाव व कीचड़ से लोग परेशान है. बारिश होने के साथ ही हरी सब्जियों के दामों में एका-एक उछाल आ गया है. किसानों का कहना है कि बारिश से लतहन सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. जिसके कारण सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है