अमदाबाद. प्रखंड व अंचल कार्यालय के सिढ़ी, दरवाजे के समक्ष पान व गुटखा खाकर धड़ल्ले से थूक फेंक कर गंदगी फैलायी गयी है. सीढ़ियों से होकर अधिकारी अपने कार्यालय तक पहुंचाते हैं. लेकिन पान गुटका खाकर थूक कर फैलाई गयी. गंदगी एवं गंदगी फैलाने वाले पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते हैं. ज्ञात हो कि ग्राउंड फ्लोर में अंचलाधिकारी का कार्यालय है. फर्स्ट फ्लोर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी व स्वच्छ बिहार लोहिया अभियान के तहत ब्लॉक कोऑर्डिनेटर का कार्यालय है. टू फ्लोर पर समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की कार्यालय का संचालन होता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं समेकित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय सीढ़ियों से होकर पहुंचते हैं. हालांकि कहने के लिए लिफ्ट भी लगाया गया है. लेकिन भवन निर्माण के बाद अब तक लिफ्ट का संचालन या प्रयोग नहीं हुआ है. इतना तो जरूर है कि लिफ्ट के गेट पान व गुटखा खाकर थूकने के लिए थूकदान जरूर बन गया है. हद तो तब हो गया जहां सरकारी कार्यालय के सीढ़ियों पर गांधी जी के स्वच्छता अभियान की स्लोगन लिखी गई थी. उसी स्थान पर पान व गुटखा खाकर थूक कर गंदगी फैलाई गई थी. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं लिखा हुआ है कि गांधी जी के सपनों को कीजिए साकार, स्वच्छता हो देश में अपार. स्वच्छता ही सेवा समेत कई स्लोगन लिखा हुआ है. इसका पालन करने वाला कोई नहीं है. गांधी जी की स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. स्लोगन के समक्ष थूक कर गंदगी फैलाकर उनकी गांधी जी की स्वच्छता जैसी सोच का अपमान भी किया जा रहा है. जबकि कोटपा एक्ट के तहत सार्वजनिक स्थल एवं सरकारी कार्यालयों में परिसर में पान व गुटखा का सेवन करने वाले पर 200 रुपया का जुर्माना की कार्रवाई करने का प्रावधान है. यहां आम लोगों की तो दूर की बात है. अंचल व प्रखंड कर्मी भी पान व गुटखा का सेवन कर अपने कार्यालय में पहुंच जाते हैं. इस दिशा में संबंधित अधिकारी उदासीन बने हुए हैं. सरकारी कार्यालय में पान मसाला व गुटखा खाकर जगह-जगह पर थूक कर गंदगी फैलाने वाले पर कार्रवाई कौन करेगा. प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम व पूर्व पंचायत समिति सदस्य आमिर हुसैन ने बताया कि पान मसाला व गुटखा खाकर कार्यालय परिसर में प्रवेश करने एवं जगह-जगह पर थूक कर गंदगी फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है