बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड के तेघड़ा पंचायत में 15वीं वित्त आयोग की राशि निकासी पर अवैध राशि मांगने की शिकायत एसडीओ आकांक्षा आनंद से की है. मुखिया विशाखा देवी ने एसडीओ बारसोई को दिए आवेदन में पंचायत सचिव व वर्तमान बीडीओ पर भुगतान के बदले अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया है. आवेदन में वार्ड15 में नारायणपुर मस्जिद से धार तक सड़क किनारे पक्की नाला निर्माण कराया गया है. इस योजना की कुल प्राक्कलित राशि 6 लाख 48 हजार 560 रुपये है. कार्य पूर्ण होने के बाद मापी पुस्तिका व भुगतान से संबंधित वाउचर पंचायत सचिव को समर्पित कर दिया. बावजूद सचिव द्वारा भुगतान की प्रक्रिया जान बूझकर रोकी है. मुखिया का आरोप है बिना राशि दिए भुगतान नहीं किया जा रहा. कार्य एजेंसी भी परेशान है. एसडीओ से निष्पक्ष जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. आजमनगर बीडीओ सरोज कुमार ने बताया की उक्त कार्य में घोर अनियमितता बरती गयी है. योजना की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी जो भी आरोप लगाया गया है, सभी बेबुनियाद हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

