– ठेकेदार ने मांगों को माना, कर्मियों ने जश्न मनाकर किया इजहार कटिहार रेलवे पिट लाइन में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों का आखिरकार 44 दिनों के बाद हड़ताल समाप्त हो गया. कर्मियों के कई मांगों पर ठेकेदार द्वारा बात बनने के बाद सभी कर्मी अपने काम पर वापस लौट गये. सफाई कर्मियों ने इस जीत को बड़े ही उत्साह के साथ जश्न के रूप में मनाया. शहर के शहीद चौक पर सभी कर्मी एकजुट हुए जहां एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर किया. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजद के युवा प्रदेश महासचिव आशु पांडे ने कहा कि आखिरकार एक लंबे आंदोलन के बाद कर्मियों का जो हक मिलना चाहिए था. उन पर मोहर लगी है. जिनके बाद सभी कर्मी अपने काम पर वापस लौट गए हैं. आशु ने बताया कि किंग ग्रुप के द्वारा इकरार होने के बाद सभी सफाई कर्मियों ने अपना हड़ताल को समाप्त कर दिया है. कर्मियों को जितना मानदेय मिलता है. उस मानदेय का 10 प्रतिशत राशि में बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा सभी कर्मियों का पीएफ, एसआई हर महीने जमा कर इनका लाभ कर्मियों को देने पर बात बनी है. साथ ही पूर्व में जो तीन वर्षों से ऊपर कर्मियों ने जिस एजेंसी के अधीन कार्य किया था. उन एजेंसी के द्वारा पीएफ, एसआई जमा नहीं करने को लेकर रेलवे अधिकारियों ने पूर्व के कार्य एजेंसी पर दबाव डाला है. जो पीएफ, एसआई सभी कर्मियों का जमा करने निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है