कटिहार सभी अंचलों में विशेष सर्वेक्षण का कार्य प्रगति पर है. द्वितीय चरण के सभी 13 अंचलों में राजस्व ग्रामावार त्रीसीमाना सत्यापन एवं किस्तवार का कार्य प्रक्रियाधीन है. किस्तवार कार्य में सभी रैयतों को निश्चित रूप से भाग लेकर अपने-अपने प्लाटों का सर्वेक्षण कराए जाने की आवश्यकता है. समेली अंचल को पाइलट प्रोजेक्ट के रूप में चयनित किया है. यहां विशेष सर्वेक्षण का कार्य को विशेष अभियान के रूप में 31 दिसम्बर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्य के लिए समेली अंचल के सभी 36 राजस्व ग्रामों के लिए अलग-अलग अमीन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चार अतिरिक्त कानूनगो एवं चार अतिरिक्त विशेष सर्वेक्षण सहायक बन्दोबस्त पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति विशेष रूप से की गयी है. समेली अंचल के सभी भू-धारियों से अपील की गगी है कि वे इस विशेष सर्वेक्षण कार्य में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सफल बनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

