अमदाबाद प्रखंड के नगर पंचायत अमदाबाद वार्ड दो में सात दिवस से श्रीमद् भागवत कथा का नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य पार्षद बबलू मंडल एवं वार्ड पार्षद शेख कयूम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मंच का शुभारंभ किया. पश्चिम बंगाल के माया धाम से आए भक्ति प्रसाद जितेंद्रिय महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया. श्रीमद् भागवत कथा अनुश्रवण के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.मुख्य परिषद बबलू मंडल ने उपस्थित लोगों को संबोधित कर कहा कि पश्चिम बंगाल से आये भक्ति प्रसाद जितेंद्रिय महाराज जी का कथा वाचन का लाभ उठाना चाहिए. कथावाचक शक्ति प्रसाद जितेंद्रिय जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रचार एवं लोगों को सनातन धर्म से जुड़े रहने व एकत्रित रहने की जानकारी दी जाती है. श्रीमद् भागवत कथा वाचन के दोरान भगवान श्री कृष्ण के लीला से समाज को शिक्षित व सुरक्षित बनाने के लिए उपदेश दिया जाता है. विश्व कल्याण की कामना की जाती है. सुभाष दास, संदीप कुमार मंडल, गुड्डू मंडल, अजय कुमार पासवान, फनु पासवान, अरुण कुमार पासवान, गोपाल पासवान सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

