कटिहार जिले में हाड कंपा देने वाली ठंड का असर लगातार जारी है. ठंड का पारा नीचे उतरने का नाम नहीं ले रहा है. गिरते तापमान ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. सुबह से लेकर देर रात तक सर्द हवाओं व ठिठुरन का प्रकोप बना हुआ है. लोगों की परेशानियां दिनों बढ़ती जा रही है. मौसम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. ठंड का असर और भी लोगो को परेशान कर रहा है. गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पर ही बना रहा. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के कारण सूर्य के दर्शन देर से हुए. कुछ समय के लिए धूप तो निकली लेकिन कनकनी वाली ठंड से लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल सकी. सुबह के समय घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने ठंड को और प्रभावशाली बनाये रखा. कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. सड़कों और बाजार में भी इसका असर साफ दिख रहा है. आम दिनों की तुलना में बाजार में काफी कम भीड़ नजर आ रही है. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर ठंड का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. लोग केवल जरूरी काम होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बस अभी यह शर्त बड़ी ठंड जल्द से जल्द निकल जाए यह मना रहे है.ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव जलाने और गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. कई मोहल्लों और चौक-चौराहों पर लोग समूह बनाकर अलाव के पास बैठकर ठंड से राहत पाने की कोशिश में जुटे रहते हैं. घर के अंदर भी अलाव जला कर सभी घर के सदस्य ठंड से अपने आप का बचाव कर रहे हैं. इधर मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना आगे कुछ दिनों तक कम है. आने वाले दिनों में भी ठिठुरन यूं ही बनी रहने की संभावना जताई जा रही है. लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

