सड़क के अभाव में लोगों को नाव से आवागमन करने की बनी है मजबूरी अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र में चुनावी शोर हर ओर सुनाई दे रहा है. प्रचार-प्रसार में सभी पार्टियों के नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है. वहीं नगर पंचायत अमदाबाद मुख्यालय से महज एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित डायवर्सन में नाव चल रहा है. भरत टोला गांव एवं तीन पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आज भी नौका परिचालन ही लोगों का सहारा है. आवागमन करने में कई स्थानों पर जल जमाव व कीचड़ मय है. प्रखंड मुख्यालय से सटे करीब दो वर्ष से प्रधानमंत्री योजना के तहत बन रहे पुल का निर्माण कार्य अबतक पूरा नहीं हुआ है. लोगों को आवागमन करने में कठिनाई हो रही है. इस सड़क से दुर्गापुर, भवानीपुर खट्टी व चौकिया पहाड़पुर पंचायत के लोग सीधे प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय से जुड़ जाते हैं. सड़क में जल जमाव रहने से मुरली राम टोला, भरत टोला आदि गांवों के लोगों को कई किलोमीटर घूम कर अपने घर तक जाना पड़ता है. उधर गोपालपुर चौक से चामा की ओर जाने वाली ध्वस्त पुलिया के स्थान पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. उक्त स्थान पर वर्तमान समय में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. इस वर्ष भीषण बाढ़ आया था. उसके बाद प्रखंड की विभिन्न क्षेत्रों में बाढ़ का पानी फैल गया था. बाढ़ का पानी रुक-रुक कर तीन से चार बार आया और यहां के लोगों को प्रभावित करता रहा. वर्तमान समय में बाढ़ का पानी निचले इलाके से उतर रही है. लेकिन आज भी दक्षिणी करीमुल्लापुर व उत्तरीकर मुल्लापुर को जोड़ने वाली गोपालपुर से चामा की ओर जाने वाली सड़क में पुल का निर्माण चल रहा है. वहां पर वर्तमान समय में नाव का परिचालन हो रहा है. दूसरे तरफ प्रखंड मुख्यालय परिसर से एक सौ मीटर की दूरी पर भरत टोला की ओर जाने के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

