कोढ़ा. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी झेल रहे प्रखंड के किसानों के चेहरों पर अब रिमझिम बारिश ने मुस्कान लौटा दी है. पिछले एक सप्ताह से जारी लगातार बारिश ने न केवल मौसम को खुशगवार बना दिया है. बल्कि, खेतों में लगी मूंग, दलहन, जूट और पाट जैसी फसलों को भी नया जीवन दे दिया है. लगातार हो रहे दिन-रात हल्की बारिश के बाद खेतों में नमी लौट आयी है. जिससे सूख रही फसलों को संजीवनी मिल गयी है. किसानों का कहना है कि तेज धूप व उमस भरी गर्मी के कारण मूंग व जूट की फसल सफेद पड़ने लगी थी, लेकिन बारिश ने हालात बदल दिए हैं. अब खेतों में फिर से हरियाली लौट आयी है. इस बारिश का असर लीची व आम जैसे फलों पर भी दिख रहा है. लीची में मिठास बढ़ी है. पैदावार बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है. किसानों का कहना है कि इस बारिश से पटवन का खर्च भी बच गया है. जिससे आर्थिक रूप से भी उन्हें राहत मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है