11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

16 से 20 दिसंबर तक चलेगा पोलियो अभियान

16 से 20 दिसंबर तक चलेगा पोलियो अभियान

अभियान की सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में 16 से 20 दिसंबर तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से शनिवार को पोलियो जागरूकता रैली निकाली गयी. शुभारंभ सीएचसी में बीडीओ राज कुमार पंडित, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य, सीडीपीओ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकलकर प्रखंड मुख्यालय, बाल विकास कार्यालय होते हुए नगर पंचायत के विभिन्न इलाकों में पहुंची. दो बूंद दवा, पोलियो हवा, हम सब का है ये नारा, पोलियो ना आए दोबारा और हर बार दो बूंद, पोलियो पर जीत जैसे नारों से आमजन को जागरूक किया. बीडीओ ने प्रखंडवासियों से अपील की कि शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो की दो बूंद दवा पिलायें. प्रखंड में 152 हाउस-टू-हाउस पोलियो टीम, 17 ट्रांजिट टीम, 2 मोबाइल टीमों को तैनात किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अभिभावकों की सहभागिता बेहद जरूरी है. एमओआईसी, बीडीओ, बीएचएम मुकेश कुमार, बीसीएम सचिन कुमार, बीएमसी शमयारा प्रवीण, महिला पर्यवेक्षिका राजश्री, सीडीपीओ उषा कुमारी, एलएस प्रीति कुमारी, साधना, शशि कुमारी, एएनएम शिला कुमारी, डोली कुमारी, मालती देवी सहित आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी एवं बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मी व स्थानीय लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel