आजमनगर थाना क्षेत्र के जलकी पंचायत के बसा गांव में लगातार फरार चल रहे पॉक्सो एक्ट के आरोपित के घर कोर्ट के आदेश पर आजमनगर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया. आजमनगर थाना कांड संख्या 320/25 के पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त शाहिद पिता स्व जलाल ग्राम बसा गांव के घर शुक्रवार के दिन आजमनगर पुलिस के द्वारा कोर्ट के आदेश पर इश्तिहार चिपकाए गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि शाहिद पोक्सो एक्ट के मुख्य आरोपी है. जो बहुत दिन से फरार चल रहा है. छापेमारी तथा पुलिस दबिश के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है. कोर्ट के आदेश पर घर के मुख्य द्वार पर इश्तिहार चिपकाए गया है. एक सप्ताह के भीतर कोर्ट में समर्पण करने के आदेश दिया गया है. अन्यथा कुर्की जब्ती जैसी कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

