कोढ़ा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 की मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे, टूटी हुई परत के कारण यह मार्ग अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. हालात ऐसे हैं कि यह सड़क मानो दुर्घटनाओं को खुला न्योता दे रही है. ग्रामीणों के अनुसार, इस सड़क से रोजाना बाइक, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे चारपहिया वाहनों की आवाजाही होती है. लेकिन खराब सड़क की वजह से अब तक कई छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. खासकर रात के समय गड्ढे दिखाई नहीं देने से हादसों की आशंका और बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने कहा, कई बार जनप्रतिनिधियों और पंचायत स्तर पर शिकायत की गयी लेकिन अब तक सड़क मरम्मत की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई है. बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को इस रास्ते से गुजरना सबसे ज्यादा मुश्किल हो रहा है. एंबुलेंस और अन्य जरूरी सेवाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते इस जर्जर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

