– बारसोई एसडीओ कार्यालय में विदाई सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन बारसोई अनुमंडल कार्यालय बारसोई में बुधवार को विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में नए एसडीओ आईएएस आकांक्षा आनंद का स्वागत किया गया. निवर्तमान एसडीओ दीक्षित स्वेतम को विदाई दी गयी. इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिसका निवर्तमान एसडीओ ने प्रशंसा की. उक्त विद्यालय के बच्चों के द्वारा आये दिन नए-नए प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं. जो इस स्कूल के बच्चे की प्रतिभा को दर्शाता है. कहा कि सरकारी सेवा के क्रम में आना जाना लगा रहता है. पर कुछ क्षेत्र की सेवा के क्रम में लोगों का व्यवहार अमिट छाप छोड़ देती है. बारसोई भी उनमें से एक है. कहा कि वह जहां भी जायेंगे बारसोई के लोगों को भूला नहीं सकते. मौके पर उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने निवर्तमान एसडीओ के कार्य की सराहना की. नए एसडीओ आकांक्षा आनंद से बारसोई के विकास एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपेक्षा की. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार, डीएसएलआर प्रियंका कुमारी, अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार, अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर साहा, मनोज कुमार साह, वरुण कुमार झा, विष्णु अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अब्दुल गनी, अक्षय सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

