कटिहार मनसाही थाना के नये थानाध्यक्ष के रूप अनिल कुमार दास ने मंगलवार को अपना योगदान दिया. अनिल कुमार दास इसके पहले कटिहार सहायक थाना में एसआई के रूप में पदस्थापित थे. समाजसेवी सुभाष यादव के नेतृत्व में संजीत कुमार, आजाद यादव, सुनील यादव, अनोज पटेल, राजा चौधरी, मनीष यादव, चंदन यादव, रंजीत शर्मा, इब्राहिम आदि ने नए थानाध्यक्ष को बुके एवं जय हिन्द के प्रेरणास्रोत सुभाषचंद्र बोस के तैल चित्र दे स्वागत किया. थानाध्यक्ष ने सभी से क्षेत्र में शांति, भाईचारा व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है