18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गझौट में महिला की हत्या पुलिस की विफलता, आफताब

गझौट में महिला की हत्या पुलिस की विफलता, आफताब

बलिया बेलौन आजमनगर प्रखंड के जलकी पंचायत के गझौट गांव में एक महिला संजीदा खातुन 45 वर्ष की चाकू गोदकर निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भय व आक्रोश का माहौल है. बताया जा रहा है कि घटना के पीछे ग्रुप लोन के विवाद की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल आरोपित फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता आफताब कंचन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने परिवार को ढांढ़स बंधाते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. कहा कि यह घटना कानून-व्यवस्था की पूरी तरह विफलता को उजागर करती है. उन्होंने कहा की आये दिन क्षेत्र में हत्या, चोरी, लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं. नीतीश कुमार की सरकार और प्रशासन पूरी तरह मूकदर्शक बनी हुई है. महिलाओं की सुरक्षा राम भरोसे है. अपराधी बेलगाम हैं. कंचन दास ने भी प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में अपराध बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये. साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की भी मांग की है. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या ठोस कदम उठाता है या फिर यह मामला भी अन्य घटनाओं की तरह फाइलों में दबकर रह जायेगी. इस अवसर पर दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel