32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोध के संदर्भ प्रबंधन उपकरण पर कार्यशाला आयोजन टीम का बढ़ाया मनोबल

शोध के संदर्भ प्रबंधन उपकरण पर कार्यशाला आयोजन टीम का बढ़ाया मनोबल

– वंचित प्रतिभागियों को डीएस कॉलेज के प्राचार्य ने दिया प्रमाण पत्र कटिहार डीएस कॉलेज में तीन दिवसीय शोध के संदर्भ प्रबंधन उपकरण पर सफलता पूर्वक कार्यशाला समाप्ति पर डीएस कॉलेज कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने आयोजन में शामिल सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की तारीफ की. उनलोगों का मनोबल बढ़ाते हुए और बेहतर करने की कामना की. कार्यशाला में प्रमाण पत्र लेने से वंचित रह गये प्रतिभागियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को सोमवार को कार्यालय कक्ष में प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय शोध के संदर्भ प्रबंधन उपरकण पर आयोजित कार्यशाला से प्रतिभागियों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा. खासकर कंम्प्यूटर पर दिये गये प्रशिक्षण से उनलोगों को शोध में सिनोप्सिस तैयार करने में गाइड का सहारा लेने से छुटकारा मिल पायेगा. कॉमर्स विभाग के डॉ भरत मेहर, अंग्रेजी विभाग के डॉ सुमित सिंहा, राजनीति शास्त्र के डॉ गीतिका, संस्कृत विभाग के डॉ शीला, उर्दू विभाग के डॉ अनवर हुसैन, डॉ मदन कुमार झा, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार व उनकी टीम द्वारा किये गये कार्यो की जमकर सराहना की. प्रमाण पत्र लेने वालों में संस्कृत विभाग की डॉ शीला कुमारी, गणित विभाग के डॅ रंजीत दास, पीजी राजनीतिक शास्त्र के छात्र शहरयार, राजनीतक शास्त्र विभाग के गोलाम सरवर, राजनीति शास्त्र के डॉ गीतिका, अर्थशास्त्र के डॉ मिथिलेश कुमार, अर्थशास्त्र की अतिथि शिक्षिका डॉ सुमन राधिका शामिल थे. मौके पर प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, डॉ पंकज कुमार समेत अन्य छात्र छात्राएं मौजूद थे. मालूम हाे कि डीएस कॉलेज में छह मार्च से आठ मार्च तक वाणिज्य विभाग और अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शोध के संदर्भ प्रबंधन उपकरण पर कार्यशाला का आयोजन गैलेरी नम्बर वन में किया गया था. कम समय में बेहतरीन तरीके से कार्यशाला आयोजन को लेकर चर्चा इन दिनों विवि से लेकर अन्य कॉलेजों में खूब हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें