14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलरामपुर प्रखंड का विधायक ने किया निरीक्षण, कार्यालयों में लटका था ताला

बलरामपुर प्रखंड का विधायक ने किया निरीक्षण, कार्यालयों में लटका था ताला

– विधायक ने लगायी फटकार, वरीय पदाधिकारी से शिकायत की बात कही बलरामपुर आमलोगों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार अपराह्न 4 बजे बलरामपुर विधायक संगीता देवी ने प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रशासनिक लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिली. अधिकांश कार्यालयों में ताला लटका मिला. विधायक के अचानक पहुंचने से कार्यालय कर्मियों में हड़कंप मच गया. कई विभागों के कर्मचारी निर्धारित समय में अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं थे. विधायक ने इसे जनता के साथ सीधा अन्याय बताया. विधायक ने सरकारी अस्पताल का भी जायजा लिया. अस्पताल में मरीजों से मिलकर उन्होंने इलाज, दवा उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति की जानकारी ली. मरीजों ने डॉक्टरों की अनुपस्थिति, दवाओं की कमी और अव्यवस्था की शिकायतें रखीं. विधायक ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया इलाज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. कहा जो भी अधिकारी या कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह पाए जायेंगे, उनके विरुद्ध उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजकर सख्त कार्रवाई की सिफारिश की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रखंड कार्यालय और अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण संस्थान आमलोगों की उम्मीदों का केंद्र होते हैं. यहां ताले लगे रहना और कर्मचारियों का अनुपस्थित रहना बेहद गंभीर मामला है. जल्द ही वे पुनः निरीक्षण करेंगी और यदि सुधार नहीं दिखा, तो कड़ी कार्रवाई तय है. कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel