कटिहार कुछ दिन थोड़ी राहत के बाद ठंड ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. सोमवार को मौसम का मिजाज बेहद सख्त रहा. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस पर ही रुक गया. जबकि न्यूनतम तापमान गिरकर सीधे 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. दिनभर आसमान में बादलों की चादर छाई रही. सूर्यदेव के दर्शन तक नहीं हो सके. जिससे कनकनी भरी ठंड का असर और तेज रहा. सुबह से ही घना कोहरा और ठंडी हवाओं ने मौसम को अपनी गिरफ्त में ले रखा था. सर्द पछुआ हवा के चलते लोग घरों में दुबके रहने को मजबूर हुए. आवश्यक काम से बाहर निकलने वाले लोग पूरी तरह गर्म कपड़ों में लिपटे अपने आप को ठंड से बचाते नजर आये. बाजार में भी सोमवार को सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम रही. खास कर सुबह के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीब, मजदूर और दिहाड़ी कामगारों पर पड़ रहा है. सुबह-सवेरे काम पर निकलने वाले मजदूर चौक-चौराहों पर अलाव के सहारे ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे. हालांकि, कई स्थानों पर अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. रिक्शा चालकों और ठेला लगाने वालों के लिए भी दिन काटना मुश्किल हो गया है. शिक्षण संस्थानों में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय खेतों की ओर जाने वाले किसानों को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है. ठंड के कारण सर्दी, खांसी, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर ठंड से बचाने की सलाह दी जा रही है. गर्म कपड़े पहनने, गरम पेय पदार्थों का सेवन करने पर जोर दिया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना अभी कम है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और जिला प्रशासन से जरूरतमंदों के लिए ठंड से बचाव की व्यवस्था और मजबूत करने की अपेक्षा की जा रही है. खासकर जिला प्रशासन निगम प्रशासन की ओर से शहर की चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था न काफी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

