12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीग खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करता है, तारकिशोर

लीग खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करता है, तारकिशोर

जिले में क्रिकेट प्रतिभाओं को आगे लाने में इस प्रकार की प्रतियोगिता की अहम भूमिका, पूर्व डिप्टी सीएम – जिला लीग का हुआ उद्घाटन कटिहार कटिहार जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित जिला लीग डिवीजन बी का उद्घाटन समारोह रविवार को महेश्वरी एकेडमी ग्राउंड में शुभारंभ हुआ. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद रहे. उद्घाटन समारोह से पूर्व केडीसीए एडहॉक कमेटी के संयोजक राकेश रंजन ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लीग का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवा खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान करती है. उन्होंने केडीसीए के प्रयासों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी. इस लीग में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हें 2 ग्रुप में बांटा गया है. जबकि पूरे टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जायेंगे. उद्घाटन मुकाबला कटिहार सुपरकिंग और शुभम क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे. इस अवसर पर केडीसीए एडहॉक कमेटी के सदस्य जावेद आलम, महेश्वरी शिक्षा समिति के सदस्य बबन झा, लीग संयोजक भारत भूषण झा, केडीसीए कार्यालय सचिव नरेंद्र रॉय भी उपस्थित रहे. इसके अलावा केडीसीए चयन समिति के सदस्य शेखर गुप्ता, जयंत मलिक, पूर्व बीसीए पैनल अंपायर एमडी. नसीम, पूर्व हेमन खिलाड़ी धर्मेंद्र चौधरी, केडीसीए संचालन समिति के सदस्य सुनील सिंह, विभूति झा, शशि रंजन कुमार, मुकेश यादव, रंजीत यादव, जिला अंपायर सर्वेश सिंहा सहित कई गणमान्य खेलप्रेमी एवं क्रिकेट से जुड़े लोग समारोह में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel