कटिहार बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग अंतर्गत उर्दू निदेशालय के दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता सुमन प्रसाद साहने जिला के विभिन्न कार्यालयों में पदस्थापित नव नियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस मौके पर प्रभारी डीएम ने कहा कि जिला के विभिन्न कार्यालयों में सहायक उर्दू अनुवादकों की नियुक्ति से राज्य की द्वितीय राजभाषा उर्दू का परस्पर विकास एवं प्रचार-प्रसार को गति मिलेगी. वहीं उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यालयों में बड़ी संख्या में उर्दू कर्मी बहाल होने से उर्दू कामकाज में बहुत सहूलियत मिलेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, आपदा प्रबंधन, नूरूल एन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रवि प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी योगेंद्र कुमार एवं जिला उर्दू भाषा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी शमशाद सहन सिद्दीकी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है