आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत के शीतलमनी गांव निवासी एक महिला की हत्या कर पोखर में फेंक देने के बाद आजमनगर थाना में महिला के परिजनों ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस जांच के बाद पति, देवर, सास एवं ससुर उक्त हत्याकांड में दोषी पाए जाने के बाद आजमनगर पुलिस के द्वारा पति राजेश दास एवं देवर तारकेश्वर दास को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने कहा, छापामारी के बाद आजमनगर थाना कांड संख्या 408/25 के हत्यारोपित पति राजेश दास तथा देवर तारकेश्वर दास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत कटिहार भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त कांड के अन्य दो आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

