– परिजनों के साथ थाना पहुंचा छात्र, पुलिस ने उपचार के लिए भेजा अस्पताल बरारी प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगदीशपुर काली स्थान में पदस्थापित प्रधानाध्यापक कैलाश राम ने पांचवी कक्षा के छात्र सुशील कुमार राम को पीटकर घायल कर दिया. छात्र के परिजन बरारी थाना पहुंच कार्रवाई की मांग की. छात्र के पिता प्रदेश मजदूरी करने गये हैं. थाना के अधिकारी ने घायल छात्र को उपचार के लिए सीएचसी भेजा है. सीएचसी में डॉ मुशर्रफ हुसैन व विनोद राम ने प्राथमिक उपचार कर बताया कि सर में जख्म व बाह में चोट का उपचार किया गया. खतरा से बाहर बताया. छात्र सुशील कुमार राम के बड़े पिता राजू राम ने बताया कि विद्यालय में मेरे भाई का पुत्र पांचवी कक्षा का छात्र को प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार मंडल ने जबरन धक्का दिया. जिससे छात्र फर्स पर गिरकर घायल हो गया. छात्र घायल होकर बेहोश पड़ा रहा. लेकिन प्रधानाध्याक ने उसे नहीं देखा. परिजन पहुंचे छात्रों की मदद से छात्र को थाना लाया गया. जहां पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा. सीएचसी में उपचार चल रहा है. उसके सिर एवं हाथ में जख्म है. परिजनों ने कार्रवाई की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

