13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को मुखिया का किया घेराव

समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि बढ़ाने की मांग को मुखिया का किया घेराव

कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी मुरादपुर पंचायत भवन परिसर में शनिवार को समाजिक सुरक्षा के पेंशन राशि की बढ़ोतरी करने को लेकर मुखिया अविनाश सिंह का घेराव कर मांग पत्र सौंपा..पंचायत के महिला, पुरुष समाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों ने मांग को लेकर आवाज बुलंद किया. मुखिया ने बताया कि वह उनकी मांगों को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का कार्य करेंगे. पेशन धारियों ने मांग पत्र में कहा है कि बढ़ती महंगाई में महज चार सौ रुपये की मिलने वाली समाजिक सुरक्षा की राशि से खुद के खास जरुरतों को पुरा करना कठिन है. मांग पत्र में कहा समाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को बढ़ा कर छह हजार रुपया किया जाय. पेंशन धारियों ने कहा कि भारत के विभिन्न प्रदेशों में समाजिक सुरक्षा की पेंशन राशि पन्द्रह सौ रुपया से लेकर छह हजार दिया जा रहा है. बिहार में समाजिक सुरक्षा का पेंशन राशि महज चार सौ रुपया दिया जा रहा है. सरकार के दोनों सदनों में पेंशन राशि के बढ़ोतरी के मांग को उठाया जाता रहा है. मांग को सरकार द्वारा अबतक नजर अंदाज किया गया है. राज्य सरकार के यह रवैया वृद्ध, दिव्यांगों, विधवा के प्रति उपेक्षा को दर्शाता है. इस बात को लेकर समाजिक सुरक्षा के पेंशन धारियों में असंतोष व्याप्त है. पंचायत मुखिया के माध्यम से समाजिक सुरक्षा के पेंशन लाभूक सरकार से अपील करते हैं कि सरकार उनकी मांग पर गम्भीरता पूर्वक विचार कर पेंशन राशि को बढ़ाने का कार्य करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel