कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र में कड़ाके की ठंड को लेकर जहां प्रशासन अलर्ट जारी किया है. विभिन्न सरकारी कार्य का समय सारणी में भी परिवर्तन किया है. जबकि जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने भीषण ठंड को देखते हुए निजी एवं सरकारी विद्यालय वह आंगनबाड़ी केंद्रों की समय सीमा में बदलाव करते हुए आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को गर्म भोजन देने की एक पत्र प्रकाशित किया है. भीषण ठंड के दौरान बुधवार की दोपहर को हफलागंज शिव मंदिर चौक पर बाइक चालक एवं स्थानीय युवाओं ने ठंड से बचने के लिए आग की सहारा लेते नजर आए बता दें कि क्षेत्र में कहीं जनप्रतिनिधि तो कहीं अंचल प्रशासन के द्वारा अलाव को लेकर लकड़ी का व्यवस्था कराई गई है. बढ़ते ठंड में प्रशासन द्वारा आम लोगों से अपील किया गया है कि बेवजह घर से बाहर न निकले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

