कटिहार अभया बिग्रेड अभियान के तहत गुरुवार को कदवा थाना की महिला पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने सनौली के आरएनडीबी हाई स्कूल में सुरक्षा को लेकर छात्राओं को जागरूक किया. विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को सुरक्षा एवं सतर्कता को लेकर जागरुक कर उन्हें आत्मरक्षा को लेकर जागरूक किया. पुलिस पदाधिकारी ने छात्राओं को सुरक्षा एवं आत्म-रक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को मोबाइल हेल्पलाइन नंबरों, आपातकालीन सेवाओं तथा साइबर अपराध से बचाव के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महिला पुलिस पदाधिकारियों ने छात्राओं को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की बात कही निश्चित तौर पर इस पहल से छात्राओं में आत्मनिर्भरता और जागरूकता बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

