प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के किसानों की धान का बिक्री नहीं होने तथा पैक्स की मनमानी करने को लेकर जिला पदाधिकारी से जांच कि मांग किसानों ने की है. धान बिक्री करने को लेकर जहां एक ओर किसान परेशान है. दूसरी ओर पैक्स के द्वारा बिचौलिया की मिलीभगत से विभिन्न तरह का बहाना बनाकर किसानों का धान खरीद नहीं किया जा रहा है. जिससे किसानों को उचित मूल्य पर धान का बिक्री नहीं होने पर किसानों में मायूसी छाई हुई है. किसानों ने शीघ्र जांच कर पैक्स के माध्यम से सभी तरह का सुविधा उपलब्ध कराने तथा पैक्स कि जांच कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

