12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

– डीएम ने हथवाड़ा में किसानों को बुलवाकर करायी रजिस्ट्री

- डीएम ने हथवाड़ा में किसानों को बुलवाकर करायी रजिस्ट्री

हथवाड़ा व बरेटा पंचायत सरकार भवन में लगे फार्मर रजिस्ट्री शिविर का डीएम ने किया निरीक्षण फलका कृषि विभाग द्वारा सशक्त एवं समृद्ध किसान-बिहार की पहचान विशेष अभियान के तहत फार्मर रजिस्ट्री शिविर के अंतिम दिन रविवार को फलका प्रखंड के हथवाड़ा और सोहथा उत्तर पंचायतों में आयोजित शिविर का डीएम आशुतोष द्विवेदी ने प्रशासनिक काफिले के साथ पहुंच कर गहन समीक्षा किया. हथवाड़ा पंचायत सरकार भवन में लगे शिविर में किसानों की संख्या कम देख कर डीएम ने किसानों को बुलवाकर रजिस्ट्री करायी. डीएम ने कहा कि पूरे जिले में चार दिन से फार्मर रजिस्ट्री कैंप को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रखंड के तमाम पंचायतों में कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी और पंचायत सचिव कार्य कर रहे हैं. सभी कैंप का बीडीओ, सीओ और कृषि पदाधिकारी को उसका पर्यवेक्षण कर रहे हैं. सभी जगह बेहतर कार्य हुआ है. फार्मर कैंप में कुछ जगह टेक्निकल समस्या आई है. उसकी जानकारी लेकर उसको राज्य स्तर और भारत सरकार को टेक्निकल समस्या की रिपोर्ट की जायेगी. ताकि अगले कैंप वह समस्या दूर हो सके. डीएम ने कहा, फार्मर रजिस्ट्री कैंप का कटिहार जिला बेहतर कार्य किया है. बीएओ सौरव कुमार ने बताया कि फलका प्रखंड में आठ हजार 80 का लक्ष्य था. जिसमें 43 सौ किसानों ने अपना फार्मर रजिस्ट्री करवाया. दूसरे चरण में 18 से 21 जनवरी को पुनः शिविर आयोजित की जायेगी. डीएम के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार व वरीय उपसमाहर्ता बिनोद कुमार के अलावा बीडीओ सन्नी शौरभ,अंचल पदाधिकारी सौमी पौद्दार,जीविका बीपीएम प्रीति कुमार आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel