प्राणपुर पिछले दिनों मक्का फसल में सिंचाई को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. घटना के आरोपित दो से तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. सिंचाई को लेकर दोनों पक्षों में तनाव का माहौल कायम था. कभी भी दोनों पक्षों में बड़ी घटना होने कि संभावना बनी हुई थी. एक पक्ष के किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले बस्तौल चौक के समीप एनएच 81 मुख्य सड़क जाम कर सिंचाई कराने की मांग की थी. प्रभात खबर ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन के द्वारा प्राणपुर पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाते हुए प्राणपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार के अध्यक्षता में मक्का फसल सिंचाई को लेकर शांति समिति की बैठक किया. प्राणपुर प्रखंड प्रमुख अमित कुमार साह, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष शिव नारायण यादव, भारतीय किसान संघ के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री मनोज कुमार गुप्ता, सरपंच राहिल, पूर्व मुखिया मनोज कुमार साह, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, कादिर मंसुरी के द्वारा दोनों पक्षों को सिंचाई का आश्वासन देते हुए तथा समझाते बुझाते हुए दोनों पक्षों के सदस्यों को वापस में गले से गले मिलाकर दोनों पक्षों का तनाव को समाप्त कराया. दोनों पक्षों के अमर सिंह, मनीराम सिंह, अरुण देवी, राममूर्ति सिंह, प्रतिमा देवी, चकली देवी, शिवनारायण सिंह, मसनु सिंह, टेकन सिंह एवं राधा लाल सिंह सहित दर्जनों समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

