कोढ़ा गेड़ाबाड़ी बाजार चौक पर शुक्रवार देर रात करीब 8:40 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के दौरान मौत हो गयी. पहचान बांध टोला पंचायत भटवारा निवासी प्रदीप ऋषि 45 वर्ष के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने सामने से टक्कर मारी थी. जिससे साइकिल सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. हादसे के बाद ट्रक चालक और उपचालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. घटना के समय घायल की पहचान नहीं हो सकी थी. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया में इलाज के दौरान घायल की मौत हो गयी. परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर मृतक की पहचान प्रदीप ऋषि के रूप में की. डॉक्टरों के अनुसार, सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें होने के कारण उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

