– कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद चौक पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समझ केंद्र सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन कटिहार पूरे देश में केंद्र सरकार के फैसलों के खिलाफ कांग्रेस का विरोध तेज हो गया है. इसी कड़ी में कटिहार में भी कांग्रेस ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष रविवार को एकदिवसीय उपवास रखकर मनरेगा योजना के नाम बदले जाने और केंद्र- राज्य की हिस्सेदारी के प्रतिशत को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने किया. शहीद चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यक्रम में सांसद तारिक अनवर मुख्य रूप से शामिल रहे. सांसद ने मनरेगा के नाम परिवर्तन को गलत करार देते हुए कहा कि यह योजना सिर्फ एक सरकारी स्कीम नहीं, बल्कि करोड़ों गरीबों की आजीविका की रीढ़ है. तारिक अनवर ने प्रधानमंत्री की मंशा पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वे पहले से ही मनरेगा को निशाने पर लेते रहे हैं. अब नाम बदलने जैसे कदमों के जरिए इसकी मूल भावना को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस फैसले का हर मंच पर विरोध करेगी और जरूरत पड़ी तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील यादव ने भी उपवास के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि मनरेगा के नाम और फंडिंग पैटर्न में बदलाव का सीधा असर गरीब मजदूरों, ग्रामीणों और महिलाओं पर पड़ेगा. जिला अध्यक्ष यादव ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राज्यों की हिस्सेदारी बढ़ाकर अपनी जिम्मेदारी से बचना चाहती है. पहले से वित्तीय दबाव झेल रहे राज्यों पर बोझ और बढ़ेगा. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी प्रतिमा के सामने उपवास रखकर वे देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि गरीबों के अधिकारों से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. पार्टी ने साफ किया कि मनरेगा को कमजोर करने की किसी भी कोशिश का लोकतांत्रिक तरीके से डटकर मुकाबला किया जायेगा. इस अवसर तौकीर आलम, सुनीता देवी, दिलीप विश्वास, गुलाम शाहिद, संजय कुमार सिंह, संजय सिंह, शंकर सिंह, बिमल सिंह बेगानी, प्रो विनोद यादव, पंकज तमाखुवाला, शाहनवाज खान, पुतुल सिंह, रिंकू मिश्रा, राज आनंद सिंह, सऊद मुखिया, आम्रपाली यादव, राम चन्द्र सिंह, वेदानन्द त्रिवेदी, गोपाल यादव, गुलाम मोहम्मद शहदुल हक़, असलम, सिमरनजीत सिंह, संतोष यादव, अरुण प्यासा, डॉ बिपिन सिंह, नवीन खंडेलिया, मुकेश साह, धनंजय ठाकुर, आदिल, रियाज, सिकंदर मंडल, राजेश उरांव, विनय मंडल, फारुक, अजित झा, निरंजन मंडल, वहाब, प्रीतम चक्रवर्ती, डॉ तरन्नुम, मौलाना अबुल कलाम आजाद, मुरारी यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

