16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संबंधित अधिकारी तटबंध की नियमित रूप से निगरानी करें: डीएम

संबंधित अधिकारी तटबंध की नियमित रूप से निगरानी करें: डीएम

– बाढ़ आपदा को लेकर समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मिला टास्क कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति तथा जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी अंचलाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिले में संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक की गयी. इस बैठक में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन ने संभावित बाढ़ की पूर्व तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया. बैठक में डीएम ने सभी जिला टास्क फोर्स (आपदा प्रबंधन) एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े जिले के सभी अंचलाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी बारसाई, मनिहारी व कटिहार सभी प्रखंड के नोडल पदाधिकारियों से पिछले बैठक की कार्यवाही का प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए तटबंधों की सुरक्षा के मद्देनजर नदियों में जलस्तर पर नियमित रूप से नजर रखने का निर्देश दिया. डीएम ने तटबंधों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र को लगातार निरीक्षण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के राहत एवं बचाव को लेकर उपयोगी आवश्यक सामग्री यथा पॉलिथीन सीट्स, सरकारी एवं निजी नावों, लाइफ जैकेट मोटर बोट, मोटर एम्बुलेंस आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने, भंडारण में उपलब्ध सामग्री का सत्यापन कराने, विभिन्न प्रखंडों में चिन्हित् बाढ़ राहत शिविर एवं बाढ़ राहत आश्रय स्थल का मरम्मती एवं साफ-सफाई कराते हुए उक्त स्थल पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, लाइटिंग आदि सुनिश्चित कराने, पर्याप्त मात्रा में पशु चारा का भंडारण सुनिश्चित कराने तथा संबंधित पदाधिकारियों एवं एसडीआरएफ को एक्टीव मोड में रहने एवं जीआर संपूर्ति पोर्टल पर लाभुकों की शत-प्रतिशत सत्यापन कराने, सिविल सर्जन को सभी प्रकार के आवश्यक दवाईयां आदि स्टोर में भंडारित कराने एवं जिले में बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न होने पर किसानों के फसल क्षति का स-समय मुआवजे का भुगतान कराने का आदेश संबधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने नावों का परिचालन आपदा विभाग के एसओपी के अनुसार सुनिश्चित करने तथा नाव पर ओवरलैंडिंग जैसी समस्या उत्पन्न न हो. इनको विशेष ध्यान में रखने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel