27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण का लगातार बढ़ रहा दायरा, जाम की समस्या झेल रहे शहरवासी

शहर की सड़कों पर अतिक्रमण का लगातार बढ़ रहा दायरा, जाम की समस्या झेल रहे शहरवासी

– निगम व जिला प्रशासन अतिक्रमणकारियों को हटाने में नहीं ले रहा कोई रुचि कटिहार शहर की सड़कों पर अतिक्रमण का दायरा लगातार बढता जा रहा है. निगम व जिला प्रशासन इसको हटाने में कोई रूचि नहीं ले रहा है. जिसका नतीजा है कि तपिश भरी गर्मी के बीच जाम की समस्या से शहरवासी परेशान हो रहे हैं. कई जगहों पर सुबह तो कई जगहों पर दोपहर तो कई जगहों पर शाम में जाम की समस्या से लोग रूबरू हो रहे हैं. शहरवासियाें का कहना है कि सबसे अधिक जाम जगह-जगह पर बस वाहनों द्वारा बसों को लगा देने के कारण हो रहा है. प्रबुद्ध जनों का कहना है कि निगम द्वारा अस्थायी बस स्टैंड के लिए मिरचाईबाड़ी में करोड़ों रुपये डाक के रूप प्राप्त होता है. लेकिन राहगीरों के लिए सुविधा के नाम पर चापाकल तक नहीं है. मिरचाईबाड़ी से बसों को खोलने के लिए आदेश दिया जाता है. बस चालकों की मनमानी कहें या फिर जबरदस्ती अलग-अलग जगहों से बसों को लगाकर सवारी भरने का कार्य किया जाता है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि अहले सुबह में शहीद चौक पर करीब आध दर्जन लगाकर भागलपुर, पूर्णिया, फलका समेत अनेक दिशाओं के लिए सवारी को बैठाया जाता है. मॉनिंग वॉक करने वाले लोगों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. आठ से दस बजे के करीब जीआरपी चौक पर बसों को लगाकर यात्रियों को चढ़ाया जाता है. जिससे इस जगह पर इन समयों में जाम की समस्या से लोग परेशान हो जाते हैं. शाम में मिरचाईबाड़ी स्थित बस स्टैंड के आगे सड़कों पर लगाकर यात्रियों को चढ़ाने का सिलसिला जारी रहता है. जिसके वजह से लोग कड़ाके की धूप में खड़ा होकर बस चढ़ने की मजबूरी रहती है. न्यू मार्केट सड़क पर दुकान सजाने से जाम की स्थिति कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं ने कहा, शहर के दो कॉलेजों में पहुंचने के लिए न्यू मार्केट सड़क होकर जाते हैं. लाखों की राशि से सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. इन सड़काें पर अतिक्रमणकारियों का अवैध कब्जा रहने से हर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. साठ से सत्तर फीट चौड़ी महज बीस फीट में सिमट जाने से लोग परेशान होते हैं. हर हमेशा सड़क किनारे से लेकर बीचों बीच दुकानों के सजे रहने से वाहन इस सड़क पर रेंगती नजर आती है. जाम की समस्या अब भी विकराल बनी हुई है. वार्ड के लोगों ने सड़क पर से अतिक्रमणकारियों को हटाने की मांग निगम व जिला प्रशासन से की है. समय- समय पर चलाया जाता है अतिक्रमण हटाओ अभियान शहर में जाम से निजात दिलाने के लिए समय समय पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है. जिला प्रशासन की मदद से निगम प्रशासन इस कार्य को अंजाम देता है. गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट रोड, एमजी रोड, डीएस कॉलेज समेत अन्य जगहों पर हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़क खाली कराया गया. लेकिन कुछ हटी अतिक्रणकारी है जो पुन: दुकान सजा लेते हैं. ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है. समय- समय पर जुर्माना भी वसूल किया जाता है. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel