सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण

सीडीपीओ ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण
कोढ़ा कोढ़ा बाल विकास परियोजना अधिकारी ऊषा किरण ने महिला पर्यवेक्षिका राज चौधरी के साथ कोढ़ा क्षेत्र के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र संख्या 49,51,54,56,57, फुलवरिया पंचायत के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर संचालित पोषण आहार वितरण, पूर्व-प्राथमिक शिक्षा, टीकाकरण एवं साफ-सफाई व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. सीडीपीओ ने बच्चों की उपस्थिति पंजिका, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पंजीकरण, वजन मापन तथा पोषण ट्रैकर ऐप की प्रविष्टियों की समीक्षा की. कुछ केन्द्रों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गयी. कुछ स्थानों पर कमियों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए गये. निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ ने कहा कि बच्चों एवं महिलाओं के पोषण और स्वास्थ्य से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. उन्होंने समय पर पोषण आहार वितरण, नियमित वजन मापन, साफ-सफाई बनाए रखने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पूर्व-प्राथमिक शिक्षा देने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान महिला पर्यवेक्षिका राज श्री चौधरी भी मौजूद रहीं. उन्होंने सेविका प्रेमलता, इन्दु कुमारी, सुनिता कुमारी, डेजी कुमारी ,रोषिता व अन्य सेविका को यह भी निर्देशित किया कि सभी केन्द्रों पर निर्धारित समय से संचालन सुनिश्चित किया जाए और सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचे. लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










