कुरसेला थाना क्षेत्र के कुरसेला बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के निकट से लापता युवक का शव पुलिस ने रविवार रात थाना क्षेत्र के खेरिया निषाद टोला के समीप मक्का खेत से बरामद किया है. प्रथम दृष्टा शव देखने से प्रतीत होता है कि युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है. पुलिस ने युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक युवक की बाइक पुलिस ने नवगछिया से बरामद किया है. हत्या मामले में पुलिस ने खेरिया गांव के दो युवकों को हिरासत में लिया है. हत्या मामले में पुलिस कई अहम बिंदुओं की जांच कर रही है. आशंका जाहिर की जा रहा है कि युवक की हत्या में कई अपराधी शामिल हो सकते है. मृतक युवक रामू मंडल (30) पिता चलित्तर मंडल मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के कटचीरा गांव का निवासी था. युवक मधेपुरा जिला के बुद्दुचक अरजपुर गांव के धनेश्वर मंडल के साथ बाइक से 8 मार्च को कुरसेला के इंदिराग्राम में मुन्ना मंडल के यहां श्राद्ध भोज में शामिल होने आया हुआ था. भोज के बाद युवक पुनम देवी नाम की महिला को कुरसेला बाजार दुर्गा मंदिर टोटो पर छोड़ने गया था. उसके बाद युवक रामू मंडल अपने ननिया ससुराल जाने की बात बताकर लापता हो गया. उसका मोबाइल लगातार स्वीच ऑफ आ रहा था. धनेश्वर मंडल व इंदिरा ग्राम के उसके निकटतम लोगों के खोजबीन के बाद युवक रामू मंडल का कहीं पता नहीं चल पाया. थकहार कर धनेश्वर मंडल ने कुरसेला थाना में आवेदन देकर घटना के स्थितियों का जिक्र करते हुए युवक के बरामद करने का आग्रह किया था. उसके बाद पुलिस ने युवक का शव व बाइक बरामद किया. घटना को लेकर मृतक के निकट परिजनों में शोक व्याप्त है. युवक की मौत से आहत परिजन दहाड़े मार विलाप कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

