9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांचवीं का छात्र घर से खेलने निकला, दूसरे दिन ईट भट्टे के निकट गढ्ढे से बरामद हुआ शव

कोढ़ा थाना क्षेत्र के मालबाड़ी चौक के समीप मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब एक 10 वर्षीय बालक का शव ईंट भट्ठे के पास बने एक गहरे गड्ढे से बरामद किया गया.

परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस मामले की जांच में जुटी कोढ़ा.कोढ़ा थाना क्षेत्र के मालबाड़ी चौक के समीप मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब एक 10 वर्षीय बालक का शव ईंट भट्ठे के पास बने एक गहरे गड्ढे से बरामद किया गया. मृतक की पहचान बिशनपुर निवासी संजीत ठाकुर के पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है. सत्यम मध्य विद्यालय बिशनपुर में कक्षा पंचम का छात्र था. पढ़ाई में काफी तेज माना जाता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, गड्ढे में पानी भरा हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि सत्यम की मौत डूबने से हुई है. हालांकि घटनास्थल की स्थिति और शव की बरामदगी को लेकर कई लोगों ने मौत को संदिग्ध मानते हुए जांच की मांग की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोढ़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता संजीत ठाकुर ने बताया कि सोमवार की दोपहर सत्यम खेलने के लिए घर से निकला था. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गये. आसपास के क्षेत्रों में उसकी तलाश शुरू की. तमाम कोशिशों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार सुबह जब एक बच्चे के शव मिलने की खबर मिली, तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और वहां सत्यम का शव देख स्तब्ध रह गये. घटना की सूचना पर मृतक के विद्यालय के शिक्षक अविनाश रविदास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कोढ़ा पुलिस से घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों की सटीक जानकारी मिल सकेगी. सत्यम की असमय व संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने पूरे बिशनपुर गांव को गहरे शोक में डूबो दिया है. गांव के लोगों के बीच आक्रोश भी है. जिन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel