प्रतिनिधि, बरारी बरारी थाना के सेमापुर ओपी अन्तर्गत वैसागोविंदपुर पंचायत के प्रतापगंज चरघड़िया गांव की वंदना देवी पति प्रशांत पांडे किसान के घर से महिला को अकेली देख अज्ञात ठग ठठेरी ने घर का 16.5 भर सोना का जेवर सफाई के नाम पर लूटकर फरार हो गया. पीड़ित किसान परिवार ने घटना की जानकारी ओपी अध्यक्ष को दी है. इस तरह की घटना से गांव में दहशत व्याप्त है. किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करना अपनी सम्पत्ति का नुकसान कराना है. पुलिस जांच में जुटी है. जबकि पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

