कटिहार तेज रफ्तार की कहर ने एक ई रिक्शा चालक की जान ले ली तो दूसरी ओर बाइक चालक व उसपर सवार एक युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. नगर थाना क्षेत्र के लाल कोठी मोड़ के समीप रविवार की देर रात ई-रिक्शा लगाकर घर लौट रहे चालक को बाइक चालक ने पीछे से टक्कर मार दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपित युवक की बाइक जला दी. एक नंबर कॉलोनी नहर के समीप निवासी राज किशोर पोद्दार ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण किया करता था. बीती रात भगवान चौक पर ई रिक्शा लगाकर अपने घर लौट रहा था. रास्ते में उसे एक भी गाड़ी नहीं मिली तो वह पैदल ही अपने घर की ओर निकल गया. बेथल मिशन चर्च के समीप पीछे से आई एक तेज अनियंत्रित बाइक ने उसे जोर से टक्कर मार दिया. तेज गाड़ी से धक्का लगते ही राज किशोर गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा. बाइक चालक भी घायल हो गये. लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. चिकित्सक ने राजकिशोर को देखते ही मृत घोषित कर दिया. दोनों घायल युवक को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. लोग आक्रोशित हो उठे और आरोपितों की बाइक को आग लगा दी. पत्नी पिंकी देवी अपने बच्चों वह अन्य परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहुंची. पति को मृत देख, विचलित हो उठी. उसके पश्चात सदर अस्पताल में चीख पुकार मच गयी. मृतक के बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. रोते-रोते मृतक की पत्नी ने कहा उनके घर का कमाने वाला और परिवार चलाने वाला अब इस दुनिया में नहीं रहा. अब वह अपने बच्चों का भरण पोषण कैसे करेगी. नगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर सोमवार को पोस्टमार्टम कराया. घटना बाबत मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. जबकि बाइक सवार घायल युवक की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है. सुमन सिंह, नगर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

