बलिया बेलौन सालमारी मुख्य बाजार, कॉलेज चौक से लेकर बजरंग बाबू के कपड़े की दुकान तक सड़कों की चौड़ाई नक्शे में पर्याप्त है. अगर सड़क निर्माण भी कर दिया जाये तो भी जमीन खाली रह जायेगी. सड़कों की हालत यह है कि सड़कों पर कॉलेज चौक से लेकर बजरंग बाबू की दुकान तक स्थिति इतनी खराब है. सड़क से सट कर भवन बन जाने के कारण दुकान में आये ग्राहकों, अस्पताल में इलाज के लिए आये मरीज व परिजनों को सड़क पर वाहन खड़ा करने की मजबूरी है. अस्पतालों के आगे पार्किंग की व्यवस्था तक नहीं है. सड़कों पर वाहनों को पार्किंग किये जाने के कारण जाम की समस्या से आमलोग रोज परेशान हो रहे हैं. पुलिस भी गस्त के दौरान कभी-कभी जाम में फंस जाती है. सालमारी बाजार में बैंक से लेकर अस्पताल व नर्सिंग होम तक में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. सड़कों पर वाहनें पार्किंग की जाती है. स्थानीय लोग सालमारी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की मांग आजमनगर अंचलाधिकारी से कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

