फलका तेज पछुवा हवा के साथ शीतलहर कंपकपाती ठंड ने अब लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. ठंड नेआमलोगों घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया. ठंड के कहर से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सुबह से कुहासा का बादल ऐसा छाया रहता है. लोग घरों के अंदर ही दुबके रहते है. बाजार में सन्नाटा छायी रहती है. सोमवार को दिन के दिन भर मौसम वैसा ही रहा. लोग धूप सेंकने को तरस गये. तेज पछुवा हवा के कारण ठंड में भारी इजाफा हो गया है. ठंड के कारण दुकानदार बिक्री नहीं होने पर आंसू बहा रहे है. कपड़ा व्यवसायी तपेश दास, गोपाल दास, नागो साह, किराना दुकानदार पिंटू गुप्ता किशोर कुमार बताते है की ठंड के कारण ग्राहक नहीं आने के कारण बिक्री चौपट हो गयी है. जिससे हमलोग कर्ज में डूब रहे है. कुहासा के कारण आमजन जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है. फुटफाट पर जीने वाले लोगों समेत रोज कमाने खाने वाले रिक्सा चालक, कुली, मजदूरों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या कुहासे के वजह से पैदा हो गयी है. बढ़ती ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी सोमी पोद्दार ने प्रशासन के तरफ से चौक -चौराहे पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. ठंड से गरीब निःसहाय की हालत बद से बदतर हो गयी हो और बढ़ते कुहासा और ठंड को देखते हुए चौक -चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती करने की मांग की है. ताकि बाजार में चोरी की घटना नहीं घटे और लोगों ने बढ़ी ठंड को देखते हुवे गरीब निःसहाय के बीच और कंबल वितरण की मांग किया है. दीप शिखा सिंह, जिला परिषद रीता साह, गायत्री देवी, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन, मुखिया शाकिर, मुखिया भरती कुमारी, राजू नायक, अनीता गुप्ता, महेंद्र प्रसाद साह, समाज सेवी अनिल पासवान, टुनटुन गुप्ता, जावेद आलम,सहित सभी मुखिया समिति सदस्यों ने जिला पदाधिकारी से अविलंब प्रखंड के सभी पंचायतों में अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

