-डीएम के आदेश का शीतलहर में एक से आठ कक्षा को बंद करने की निजी स्कूलों ने की अवहेलना बरारी प्रचंड शीतलहर को देखते हुए डीएम ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई तत्काल प्रभाव से बंद रखने का निर्देश जारी किया था लेकिन, प्रखंड क्षेत्र के कई निजी विद्यालय खुला रखकर डीएम के निर्देशों की अवहेलना की. इसकी कई शिकायतें बीडीओ एवं बीईओ को दी गयी. शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई निजी विद्यालय को खुला पाकर फटकार लगायी. प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया कि कई विद्यालय के इस कड़ाके की ठंड में खुलने की शिकायत पर जांचोपरांत स्पष्टीकरण पूछा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

