बरारी प्रखंड परिसर में संचालित आधार सेंटर में कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ धीरेन्द्र कुमार धीरज ने सेंटर पर भीड देखकर सभी को कतार बद्ध होकर बैठने को कहा. बीडीओ ने आधार डाटा ऑपरेटर को आधार से संबंधित लोगों के कार्यों का ससमय निष्पादन करने का निर्देश दिया. प्रखंड के गांवों से आधार सुधार कराने आई जनता से उनकी परेशानी भी सुनी . उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि काम करा के जाये. निरीक्षण के दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड़ कल्याण पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

