प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने बीएलओ के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि बीएलओ के साथ बैठक कर सभी सहायक निर्वाचक, बीएलओ व सुपरवाइजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया कि रंगीन फोटो, गृह संख्या, वार्ड संख्या, भाग संख्या सहित सभी बिंदुओं पर बारीकी से वोटर लिस्ट को सुधार किया जायेगा. जिसमें मतदाताओं का सत्यापन करना अत्यंत आवश्यक है. इस मौके पर प्राणपुर प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी आभा सिंह के साथ दर्जनों बीएलओ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

