बलिया बेलौन बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव डॉ महेंद्र पाल गुरूवार को बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर पूजा कर बाबा का आशीर्वाद लेते हुए सुख शांति का आशिर्वाद लिये. कहा, बाबा का दरबार में शीश झुका कर मन को शांति मिलती है. यह सिर्फ धार्मिक स्थल नहीं बल्कि पर्यटक स्थल के रूप में भी विख्यात हो रहा है. पर्यटन विभाग के द्वारा विकास कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवतापूर्ण कार्य और समय पर कार्य पूर्ण करने बात कहते हुए कहा की निर्माण कार्य पूर्ण होने पर श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी. अपर सचिव डॉ महेंद्र पाल का बाबा गोरखनाथ धाम से गहरा संबंध रहा है. बारसोई एसडीओ रहते हुए वह बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर के पदेन अध्यक्ष रह चुके हैं. मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव ने उन्हें न्यास द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि व सावन माह के मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने को लेकर एक मांग पत्र सौंपे. सीओ रिजवान आलम, कमेटी सदस्य अक्षय सिंह, श्याम नाथ यादव, निताई यादव, चंदन यादव, प्रदीप शर्मा, देवनारायण नुनिया, पंचा यादव, किरण राय, कृष्णा दास, पुजारी सुरजीत बनर्जी, राजेश कुमार, अंजनी पांडे आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

