बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब आलम ने शुक्रवार को कटिहार में आयोजित पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के सफल होने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा की युवाओं का रूझान कांग्रेस की ओर बढ़ा है. कटिहार के पदयात्रा में जिला सहित प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से हजारों युवा शरीक होकर कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा की बिहार में पलायन व बेरोजगारी एक गंभीर समस्या बनते जा रहा है. युवा ब्रिगेड कन्हैया कुमार के द्वारा पश्चिमी चम्पारण से पदयात्रा निकाल कर युवाओं को जागरूक एवं डबल इंजन की सरकार का सचेत करने का काम कर रहे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है