– हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित हुई बैठक कटिहार राजेंद्र आश्रम कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता व कार्यक्रम पर्यवेक्षक मनु मानव की मौजूदगी में हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गयी. प्रखंड अध्यक्ष के साथ जिला कमेटी के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया. शोकसभा का भी आयोजन किया. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृतकों के लिए दो मिनट का मन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि इसका उद्देश्य कांग्रेस की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाना है. संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करना है. कहा, बैठक में यह तय किया पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर पार्टी द्वारा हर घर झंडा अभियान चलाया जायेगा. घर-घर तक पहुंचाने का सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिला कांग्रेस कमेटी ने संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए कहा कि मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है. कार्यक्रम के पर्यवेक्षक मनु मानव ने कहा कि इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता हर घर में पार्टी का झंडा लगायेंगे. कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों से आग्रह करेंगे कि वो अपने गांव, कस्बों और घरों में झंडा लगायें. दिलीप विश्वास, आले रसूल, अम्रपाली यादव, मुन्ना सिंह, राजीव कुमार, शहनवाज खान, प्रदीप कुमार पासवान, फिरोज आलम, सुनीता देवी, राजेश रंजन मिश्रा, आफताब आलम, कंचन दास, मनी पासवान, अल्तमश दीवान, शहंशाह, जलील, गुलाम शाहिद, सत्यनारायण चौधरी, सिमरनजीत सिंह, अंसार काजमी, तनवीर रजा, अबरार अहमद, नीरज कुमार, रियाज, प्रीतम चक्रवर्ती, संजय सुमन, जयनंदन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

