प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. मूल्यांकन करते हुए प्रधानाध्यापक इश्तियाक अहमद ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के बारह संकुल है. प्रत्येक संकुल से पांच- पांच शिक्षक- शिक्षिका को टीएलएम मेला में शामिल किया. संकुल के शिक्षक- शिक्षिका ने बच्चों को समझाने के लिए विभिन्न तरह का हस्तकला का प्रयोग कर शिक्षा, और पर्यावरण पर ड्राइंग बनाया. टीएलएम मेला में कुल 60 प्रतिभागी मौजूद थे. जिसमें पांच टॉपर प्रतिभागी को सिलेक्ट कर जिला भेज दिया जायेगा. प्रधान लेखपाल राजेश कुमार गुप्ता के साथ दर्जनों शिक्षक- शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है