16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर दिन उपलब्ध कराना होगा स्कूली गतिविधि के साथ शिक्षकों की फोटो

हर दिन उपलब्ध कराना होगा स्कूली गतिविधि के साथ शिक्षकों की फोटो

– अपर मुख्य सचिव ने डीइओ को दिया निर्देश कटिहार विद्यालयों को अब स्कूली गतिविधि के साथ शिक्षकों की फोटो भी विभाग को उपलब्ध करानी होगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस आशय से संबंधित पत्र लिखकर जरूरी निर्देश दिये है. डीइओ को लिखे पत्र में एसीएस ने कहा है कि शिक्षा विभाग में स्थापित कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर को यह निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर विद्यालयों के कार्यकलाप के संबंध में फोटो भेजने का निर्देश हुआ है. कई बार इस संबंध में कुछ प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों द्वारा कॉल सेन्टर ऑपरेटर से लिखित पत्र की मांग की गयी है. डीइओ को निर्देशित करते हुए एसीएस ने कहा है कि वे स्वयं अपने स्तर से सभी प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को यह सूचित कर देंगे कि समय-समय पर कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के स्तर से फोटो मांगे जाने पर वे संबंधित विषय का फोटो निश्चित रूप से भेजेंगे. जिस नंबर पर फोटो भेजा जाना है. वह कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के कॉलर से समय समय पर अवगत कराया जायेगा. यदि किसी को कॉलर के बारे में शक हो तो कमांड एंड कंट्रोल सेन्टर के 14417 अथवा 18003454417 पर सम्पर्क कर कंफर्म सकते है. तत्काल चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन योजना, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, आईसीटी लैब के कक्षा से संबंधित, वर्ग कक्षा की स्थिति, शौचालय की स्थिति तथा स्कूल की कार्यावधि समय बदल बदल कर शिक्षकों का ग्रुप फोटो भेजने के लिए निर्देशित किया गया है. आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किन्हीं शिक्षकों के द्वारा फोटो नहीं भेजा जाता है अथवा आना कानी की जाती है तो जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित शिक्षक पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel