13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशामुक्त भारत बनाने का शिक्षक व कर्मचारियों ने लिया संकल्प

नशामुक्त भारत बनाने का शिक्षक व कर्मचारियों ने लिया संकल्प

– डीएस कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान शपथ कार्यक्रम आयोजित कटिहार डीएस कॉलेज में शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में आयोजित अभियान में बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक उपस्थित हुए. यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की यूनिट एक, दो और तीन द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन क्रमशः एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विवेकानंद स्वामी, इकाई दो के डॉ आशीष कुमार व इकाई तीन के डॉ मिथिलेश कुमार के निर्देशन में किया गया. इस अवसर पर कॉलेज के बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र–छात्राएं उपस्थित थे. सभी ने नशा मुक्त समाज व सशक्त भारत के निर्माण के लिए नशे से दूर रहने और अपने जीवन को राष्ट्र व समाज के लिए अधिक उत्पादक बनाने की शपथ ली. इस अवसर पर शिक्षकों में प्रो मदन कुमार झा, प्रो बिलास कुमार झा, डॉ अनवर हुसैन, डॉ स्वामी नन्दन, डॉ गुलाम सरवर, डॉ शीला कुमारी, प्रो गीतिका, डॉ जितेन्द्र शर्मा, डॉ. विवेकानंद स्वामी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ सऊद आलम, डॉ मौसमी कुमारी, डॉ शिखा शीर्ष, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ नंद किशोर साह, डॉ आशीष कुमार, डॉ अजीत आनंद तथा डॉ मैत्रेयी मिश्रा एवं कर्मचारियों में प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार, पुस्तकालयाध्यक्ष शंभू यादव, लेखपाल बीएल महतो, सुधीर रमाणी, संदीप सिंह झा, प्रकाश सिंह सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में यह संकल्प लिया कि वे नशा मुक्त भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देंगे. इस संदेश को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel