– चार वर्षों से प्रभार पर चल रहा था प्रखंड राजद अध्यक्ष बरारी काढ़ागोला स्थित एक विवाह भवन में सोमवार को प्रखंड स्तरीय राजद की बैठक में विधानसभा के तीनों प्रखंड के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया. राजद के बरारी विधानसभा प्रभारी मनोहर प्रसाद यादव, चुनाव प्रभारी जाहिद हुसैन, सहायक मिथुन कुमार यादव, गोपाल प्रसाद यादव, भोला पासवान ने चुनावी प्रक्रिया से पूर्व राजद आलाकमान के निर्देश को बताया. चुनाव प्रभारी ने सभी उपस्थित क्रियाशील सदस्य एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं से आम राय जाना. चुनावी प्रक्रिया में प्रखंड राजद अध्यक्ष पद पर सिक्कट के पूर्व मुखिया तनवीर आलम के नाम का प्रस्ताव राजद नेता अमरेन्द्र सिंह संजू ने किया. तनवीर के नाम का समर्थन पूर्व मुखिया मनोज यादव, हवीबुर रहमान ने किया. चुनाव प्रभारी जाहिद ने बताया कि बरारी प्रखंड अध्यक्ष पद पर तनवीर आलम को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करते हुए अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र भी सौंपा गया. चार वर्षों से प्रखंड प्रभार में था. स्थाई अध्यक्ष के निर्वाचन से चुनावी व संगठन कार्य धारदार होगा. विधानसभा प्रभारी महेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड के कार्यकर्ता काफी मजबूत स्थिति में है. आगामी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जायेगा. ताकि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. निर्विरोध नव निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है उसे अवश्य पूरा करूंगा. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान के साथ संगठन को धार दार बनाने में कोई कमी नहीं होगी. उन्होंने सभी का आभार जताया. प्रखंड अध्यक्ष चुनाव बैठक में बिमल मालाकार, मुखिया महेन्द्र प्रसाद साह, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष कौशल किशोर यादव, इब्राहिम, मिकाईल, अब्दुल बारी, मुमताज आलम, समिति सदस्य मिथिलेश यादव, सरपंच श्याम यादव, हाकीम, पूर्व मंत्री की पुत्री वंदना यादव, अजय यादव, अमजद अलि, आसीफ, महिला सेल अध्यक्ष नीलम देवी, गोपाल यादव, पंकज यादव, अवधेश साह, सुबोद यादव, बेचन शर्मा, फजलूर रहमान, उपेन्द्र राय, सुरेश मेहता सहित काफी संख्या पहुंचे राज नेता एवं कार्यकर्ताओं ने निर्विरोध निर्वाचित प्रखंड राजद अध्यक्ष को फूल माला से जमकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है